Singrauli News बड़ी खबर – सिंगरौली से स्कूल पर गिरी आसमानी बिजली : 11वीं के छात्र की मौत, दो घायल

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी क्षेत्र में सोमवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। खटाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लंच टाइम पर बच्चे रोज की तरह मैदान में खेल रहे थे, तभी अचानक आसमानी बिजली गिर गई। इस हादसे में 11वीं कक्षा के छात्र नमन गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो 9वीं कक्षा के छात्र घायल हो गए।
घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चितरंगी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बीएमओ हरिशंकर वैश्य ने बताया कि दोनों घायल बच्चों की स्थिति स्थिर है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक गड़गड़ाहट और धमाके जैसी तेज आवाज के साथ बिजली गिरते ही मैदान में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्कूल स्टाफ और अन्य छात्र मौके पर दौड़े।
घटना की जानकारी मिलते ही चितरंगी एसडीएम सुरेश जाधव और तहसीलदार ऋषिनारायण सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति जानी।
गौरतलब है कि इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिनसे जान-माल का नुकसान हो रहा है