Singrauli News – देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम का आश्वासन – “जनता का हक़ किसी भी कीमत पर छीना नहीं जाएगा”
विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र मेश्राम ने आज बंधा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों (बंधा, देवरी, पीड़रवा, तेंदुआ) का दौरा किया और क्षेत्रवा

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली देवसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र मेश्राम ने आज बंधा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों (बंधा, देवरी, पीड़रवा, तेंदुआ) का दौरा किया और क्षेत्रवासियों एवं कोल ब्लॉक से प्रभावित परिवारों के साथ आत्मीय संवाद स्थापित किया। इस दौरान विस्थापन से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं और किसानों की छुटी हुई संपत्तियों के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई विधायक राजेंद्र मेश्राम ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि “आप सभी ने जिस खुलेपन और विश्वास के साथ अपनी समस्याएं मेरे सामने रखी हैं,
वह मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि आपकी समस्या का समाधान ही मेरी पहली प्राथमिकता है। जनता के अधिकारों से कोई भी समझौता नहीं होगा और आपका हक किसी भी कीमत पर छीना नहीं जाएगा।”उन्होंने आगे कहा कि विस्थापन एक्ट में जिन संपत्तियों को शामिल नहीं किया गया है, उन्हें शामिल कराने और प्रभावित परिवारों को उनका संपूर्ण लाभ दिलाने के लिए वे हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि देवसर की जनता की आवाज़ को किसी भी कीमत पर दबाया नहीं जाएगा, बल्कि और बुलंद किया जाएगा मेश्राम जी ने कहा कि उन्हें जनता के आशीर्वाद और विश्वास से ही ताक़त मिलती है और यही ताक़त उन्हें हर चुनौती के सामने अडिग रहने की प्रेरणा देती है। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि चाहे वह विस्थापन की समस्या हो, किसानों की भूमि और संपत्ति का मुआवजा हो या अन्य स्थानीय मुद्दे – हर विषय पर वे क्षेत्रवासियों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
इस मौके पर बरगवां मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह, लंघाडोल मंडल अध्यक्ष के.डी. वैश्य सहित एसडीएम, तहसीलदार, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखीं और उनसे ठोस समाधान की अपेक्षा जताई क्षेत्रवासियों ने बताया कि कोल ब्लॉक और खनन परियोजनाओं के कारण कई परिवार विस्थापन की कठिनाइयों से जूझ रहे हैं।
कई किसानों की संपत्तियां और जमीन अधिग्रहण में शामिल नहीं की गई हैं, जिससे उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल पाया है। इस मुद्दे पर विधायक मेश्राम ने कहा कि वे इस लड़ाई को प्रदेश स्तर पर भी उठाएंगे और प्रभावित परिवारों को उनका हक दिलवाकर रहेंगे जनता से सीधे संवाद की इस पहल को ग्रामीणों ने सराहा और विधायक के प्रति आभार जताया। लोगों का कहना था कि लंबे समय बाद उन्हें अपनी समस्याएं खुले तौर पर रखने का अवसर मिला है और अब उन्हें उम्मीद है कि उनके मुद्दों का समाधान होगा।