Singrauli News अवैध रेत परिवहन पर जीयावन पुलिस की बड़ी कार्रवाई
देवसर पुलिस टीम ने जब्त किया 8.05 लाख का ट्रैक्टर, खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खन्ना (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन तथा एसडीओपी देवसर गायत्री तिवारी के नेतृत्व में थाना जियावन पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया है।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जियावन क्षेत्र से अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह एवं टीम ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर को पकड़ा। चालक मौके से फरार हो गया।
जब्त ट्रैक्टर सोनालिका कंपनी का है, जिसका चेसिस नंबर BZJSJ1149108SM है। ट्रैक्टर में लदी रेत की अनुमानित कीमत करीब ₹8,05,000/- आंकी गई है।
इस मामले में अपराध क्रमांक 384/25 धारा 303(2), 317(5) BNS एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई में एसडीओपी देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी, थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक 480 मोहनलाल प्रजापति एवं आरक्षक 527 दिनेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।