बड़ी खबर : बस ने तीन मजदूरों को मारी टक्कर, एक की मौत
गुस्साए ग्रामीणों ने बस में लगाई आग, 7 घंटे तक चला चक्काजाम

By सोनू विश्वकर्मा
नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। खिमला प्लांट के पास एलएनटी कंपनी की बस ने बाइक सवार तीन मजदूरों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक और घायलों की पहचान
- मृतक का नाम लच्छू राम रावत (खिमला प्लांट में कार्यरत) बताया गया है।
- घायल मजदूरों के नाम गोविंद रावत और अनिल मीणा हैं।
गोविंद रावत को पहले रामपुरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे नीमच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अनिल मीणा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
हादसा और गुस्सा
घटना सुबह लगभग 9:30 बजे की है। मजदूर रोजाना की तरह काम पर जा रहे थे, तभी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही लच्छू राम रावत की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते भीड़ ने बस को घेर लिया, तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया। थोड़ी ही देर में पूरी बस जलकर राख हो गई।
7 घंटे तक चक्काजाम
गुरुवार सुबह 11:30 बजे गुस्साए ग्रामीणों ने अमरपुरा में चक्काजाम कर दिया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
जैसे ही सूचना पुलिस और प्रशासन को मिली, एसपी नवल सिंह सिसोदिया और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें समझाया। लगभग 7 घंटे बाद चक्काजाम खत्म कराया जा सका।
स्थानीय लोगों का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि खिमला प्लांट क्षेत्र में यह कोई पहला हादसा नहीं है। पहले भी मजदूरों की मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों और कंपनी प्रबंधन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
प्रशासन का बयान
एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह बस एलएनटी कंपनी की थी, जो ग्रीन-को प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों को लाने-ले जाने के लिए लगाई गई थी। हादसे में एक मजदूर की मौत और दो मजदूर घायल हुए हैं। परिजनों को समझाइश दी गई है और स्थिति अब सामान्य है।