Singrauli News : शासकीय उच्चा.मा.विद्यालय मकरोहर में लगा गंदगी का अंबार, शौच के लिए बाहर जाते हैं छात्र
अविभावकों ने लगाये आरोप-भगवान भरोसे चल रही पढ़ाई, समय से नहीं पहुंचते शिक्षक

सिंगरौली। ग्राम पंचायत मकरोहर में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मकरोहर में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है। शौचालय में कभी सफाई नहीं होती तथा पान गुटखा खाकर शिक्षकों के द्वारा थूका गया है जिस कारण छात्रों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। विद्यालय के प्रांगड़ में बड़े बड़े घांस जम गयी है जिससे जहरीले कीड़ों का घर बन गया है।
विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों के अविभावकों का कहना है कि विद्यालय में शिक्षक समय से नहीं पहुंचते इसलिए छात्रों की पढ़ाई चौपट हो रही है। आधा समय बीत जाने के
शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय
बाद अधिकांश शिक्षक विद्यालय पहुंचते हैं। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई भगवान भरोसे चल रही है। विद्यालय के प्रचार्य संतोष मिश्रा से जब इस संबंध में बात की गयी तो उनका कहना था कि विद्यालय में हैण्डपंप नहीं है जिस कारण सफाई नहीं हो पाती जबकि छात्रों ने बताया कि विद्यालय की बाउंड्री के बाहर हैण्डपंप लगा हआ है।