मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News : पत्रकार संगठन इंडियन एसोसिएशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के सिंगरौली जिला अध्यक्ष बने रूपेश चतुर्वेदी

प्रभारी दिनेश पाण्डेय द्वारा आज दिनांक गुरुवार को जिले के वरिष्ठ पत्रकार रूपेश चौबे को

By सोनू विश्वकर्मा

सिंगरौली। इंडियन एसोसिएशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के शीर्ष नेतृत्व की अनुशंसा पर संगठन प्रभारी दिनेश पाण्डेय द्वारा आज दिनांक गुरुवार को जिले के वरिष्ठ पत्रकार रूपेश चौबे को सिंगरौली जिले का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्री चौबे को मिली इस नयी जिम्मेदारी से समर्थकों में हर्ष का माहौल है। इस दौरान उन्होंने गर्मजोशी के साथ नवनियुक्त अपने जिला अध्यक्ष को मिठाई खिलाकर तथा फूलमाला पहनाकर उनका जबरजस्त स्वागत किया। इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रूपेश चौबे ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने मेरे ऊपर जो भरोसा तथा विश्वास जताया है और मुझे इस योग्य समझा, इतनी

बड़ी जिम्मेदारी दी उस पर मै खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। व अपने सभी कलमकार साथियों को साथ लेकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ संगठन का कार्य करने हेतु बचनबद्ध हूं। बताते चलें कि रूपेश चतुर्वेदी लम्बे समय समय से सिंगरौली जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़कर कार्य करते रहे हैं। श्री चतुर्वेदी अनादि टीवी, पब्लिक न्यूज में कार्य कर चुके हैं तथा वर्तमान में वह बंसल न्यूज चैनल में सिंगरौली जिले के ब्यूरो प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। श्री चतुर्वेदी की इस नियुक्ति से उनके चाहने वालों तथा इष्ट मित्रों में हर्ष का माहौल है।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *