Singrauli News – जयंत पुलिस की बड़ी कामयाबी: 7 वर्षीय अपहृत बालिका 8 घंटे में सकुशल बरामद, टीम को 10 हज़ार रुपये इनाम
12 सितंबर 2025 को फरियादिया (परिवर्तित नाम) अनीता सिंह निवासी खजुरा, थाना अनपरा

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली। जिला पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई कर मिसाल पेश की है। 7 वर्षीय अपहृत बालिका को जयंत पुलिस ने मात्र 8 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री ने इस सराहनीय कार्य हेतु टीम को ₹10,000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
✅ घटना का विवरण
12 सितंबर 2025 को फरियादिया (परिवर्तित नाम) अनीता सिंह निवासी खजुरा, थाना अनपरा (जिला सोनभद्र, उत्तर प्रदेश) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सुबह अपनी 7 वर्षीय बेटी को ज्योतिबा राव स्कूल जयंत में छोड़कर वह ड्यूटी पर चली गई थीं। दोपहर करीब 12 बजे लौटने पर बड़ी बेटी ने बताया कि छोटी बहन स्कूल से 11:30 बजे घर आई थी और कहकर गई कि वह दोस्त के साथ थोड़ी देर में लौट आएगी, लेकिन वापस नहीं आई।
रिपोर्ट पर तत्काल गुम इंसान व अपराध क्र. 344/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित कर त्वरित दस्तयाबी का निर्देश दिया।
✅ पुलिस की कार्यवाही
- पुलिस टीम ने विद्यालय के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें अपहृता भाई के साथ घर लौटती दिखी।
- घर के सामने लगे कैमरे में बच्ची 11:26 बजे सड़क की ओर जाती दिखी।
- आगे के फुटेज खंगालने पर वह अपनी सहेली (परिवर्तित नाम) पिया रावत के साथ जाती हुई दिखाई दी।
- देर रात सायबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर रात्रि 1:30 बजे पहचान की गई।
- अंततः रात 3:10 बजे बच्ची को उसकी सहेली पिया रावत के घर से सुरक्षित बरामद किया गया।
अपहृता ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी सहेली के घर खेलने गई थी। सहेली की मां ने सोचा बच्ची अपने परिजनों को बताकर आई है, इसलिए सूचना नहीं दी। मात्र 8 घंटे के भीतर पुलिस ने बच्ची को सकुशल परिजनों को सौंप दिया।
✅ सराहनीय योगदान
इस अभियान में थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी, चौकी प्रभारी उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि राजेश द्विवेदी, सायबर टीम प्रभारी उनि पवन सिंह, आर. प्रशांत केशरी सहित पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।