Singrauli News : थाना जियावन पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध रेत परिवहन पर शिकंजा, ट्रैक्टर जप्त
पुलिस ने बिना नंबर की पावर ट्रैक कंपनी के ट्रैक्टर को 3 घन मीटर अवैध

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली। जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर लगातार शिकंजा कसते हुए जियावन पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बिना नंबर की पावर ट्रैक कंपनी के ट्रैक्टर को 3 घन मीटर अवैध रेत सहित जब्त किया। पकड़े गए ट्रैक्टर की कीमत लगभग 8 हजार रुपये आँकी गई है।
आरोपी का नाम
पुलिस के अनुसार पकड़े गए ट्रैक्टर का चालक शिवसागर रावत पिता राजमन रावत, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम अकौरी, थाना जियावन, जिला सिंगरौली (म.प्र.) है।
घटना का विवरण
जिले में इन दिनों रेत माफिया सक्रिय हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. मनीष खत्री (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजक तथा एसडीओपी देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना जियावन की टीम ने यह कार्रवाई की।
दिनांक 13 सितंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सहुआर महान नदी से एक ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत लोड कर परिवहन कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और बिना नंबर की नीले रंग की पावर ट्रैक कंपनी के ट्रैक्टर को अवैध रेत सहित पकड़ लिया।
मामला दर्ज
आरोपी चालक के खिलाफ थाना जियावन में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस. एवं 4/21 खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में निरीक्षक डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, सउनि. तेजबहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, आरक्षक दिनेश कुमार, आरक्षक अमित कुमार और चालक प्रधान आरक्षक रामसुन्दर विश्वकर्मा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।