Singrauli News बरगवां पुलिस की बड़ी कार्यवाही,दो नाबालिग बहनों से मारपीट, मोबाइल छीनने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
बरगवां थाना पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, पीड़िताओं को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में बीती रात हुई एक सनसनीखेज वारदात में तीन आरोपियों ने दो नाबालिग बहनों (उम्र 16 और 17 वर्ष) तथा उनकी रिश्तेदार 7 वर्षीय बालिका के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन छीन लिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
घटना 13 सितंबर 2025 की रात करीब 12:30 बजे की है। पुलिस कंट्रोल रूम 112 के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने राह चलती बालिकाओं के साथ मारपीट कर मोबाइल छीना है और उन्हें धमकाया है। सूचना मिलते ही बरगवां थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और पुलिस टीम को मौके पर भेजा। बालिकाओं को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल बैढ़न पहुँचाया गया।
जांच में खुलासा
महिला अधिकारी निरीक्षक आराधना सिंह ने पीड़िताओं से पूछताछ की। बालिकाओं ने बताया कि वे अपनी मौसी के घर जा रही थीं, तभी ओडहागंज जंगल के पास तीन युवकों ने उन्हें रोका, मारपीट की और मोबाइल छीन लिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से छीना गया मोबाइल भी बरामद किया गया।
आरोपियों पर कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना बरगवां में अपराध क्रमांक 84/25 दर्ज कर धारा 137(2), 309(6), 70(2), 65(1), 296, 351(3) बीएनएसएस, 5/6, 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पीड़िताओं का उपचार
पीड़ित बालिकाओं को प्रारंभिक इलाज के बाद जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर बैढ़न में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस की टीम
इस कार्रवाई में निरीक्षक समीर, निरीक्षक आराधना सिंह, उपनिरीक्षक इन्द्रलाल माली, प्रआर फूल सिंह बैस, संजय यादव, आरक्षक अरविंद यादव, ओमप्रकाश गुर्जर, प्रशांत सिंह बघेल तथा महिला आरक्षक कांति कुशवाहा की भूमिका सराहनीय रही।