मध्य प्रदेश

बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष की कार से करोड़ों का ड्रग बरामद, उजागर हुआ बड़ा नेटवर्क

देशभर में फैला था बीजेपी नेता राहुल आंजना का ड्रग रैकेट, पुलिस कर रही तलाश

आगर-मालवा। जिले की पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो कारों (MP13CE6055 और MP13CD4006) से 9.250 किलो कैटामाइन, 6 ग्राम एमडी ड्रग, 12.100 किलो अमोनियम क्लोराइड पाउडर, 35 लीटर आइसोप्रोपाइल अल्कोहल, ड्रग बनाने की मशीन और अन्य उपकरण बरामद किए। जब्त माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ 8 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।

विशेषज्ञों के अनुसार, 1 किलो कैटामाइन से लगभग 10 किलो एमडी (मेफेड्रोन) तैयार किया जा सकता है। पुलिस जांच में सामने आया कि बीजेपी नेता राहुल आंजना ट्यूबवेल मशीन के कारोबार की आड़ में ड्रग नेटवर्क चला रहा था।

बेरोजगार युवकों को बनाता था तस्कर

गिरफ्तार आरोपियों ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह आंजना ने पूछताछ में खुलासा किया कि राहुल आंजना बेरोजगार युवाओं को 5-5 हजार रुपए देकर ड्रग सप्लाई कराता था। वे बीते दो सालों से राहुल से जुड़े थे और उसके निर्देश पर गुजरात, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र तक ड्रग पहुंचा चुके थे।

तस्करी का अनोखा तरीका

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि तस्करी के लिए केवल कार का इस्तेमाल किया जाता था। सामान कर्टन में भरकर रखा जाता था। तय स्थान पर कार लॉक करके छोड़ दी जाती थी। दूसरी चाबी पहले से ही राहुल के अन्य गुर्गों के पास होती थी, जो बाद में कार लेकर माल निकाल लेते थे। इस तरह तस्करों के बीच सीधे संपर्क नहीं होता था।

परिवार का राजनीति से गहरा नाता

पुलिस के अनुसार, राहुल आंजना के पिता सेवाराम आंजना भी बीजेपी नेता रह चुके हैं और आगर-मालवा में मंडल अध्यक्ष सहित कई पदों पर रहे। उसकी मां वर्तमान में सरपंच हैं और खुद राहुल भी सरपंच प्रतिनिधि के तौर पर काम कर चुका है। इसी साल 19 मई 2025 को उसे बीजेपी ने तनोडिया मंडल उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया था। पुलिस को जब्त कार से सरपंच की सील भी मिली है।

फरार मुख्य आरोपी की तलाश

पुलिस फिलहाल राहुल आंजना और उसके करीबी सुरेश की तलाश में जुटी है। उनके संभावित ठिकानों पर उज्जैन और राजस्थान में दबिश दी जा चुकी है। एक टीम राजस्थान में डेरा डाले हुए है और पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी के दावे कर रही है

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *