मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News : सड़क हादसों पर परसौना में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन ,मंत्री और विधायकों का पुतला दहन कर जताया आक्रोश

जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने आमजन के साथ-साथ विपक्षी दल कांग्रेस को भी सड़कों पर उतरने पर मजबूर कर दिया है

By सोनू विश्वकर्मा

सिंगरौली। जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने आमजन के साथ-साथ विपक्षी दल कांग्रेस को भी सड़कों पर उतरने पर मजबूर कर दिया है। रविवार को कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर मंत्री राधा सिंह, विधायक राजेंद्र मेश्राम और विधायक रामनिवास शाह का पुतला दहन किया। इतना ही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने प्रतीकात्मक पिंडदान कर नेताओं के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जिले में हर महीने आधा दर्जन से अधिक लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं, लेकिन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि ओवरलोड ट्रक-ट्रेलरों की बेधड़क आवाजाही और कंपनियों के कोल ट्रांसपोर्ट ने शहर की सड़कों को मौत का जाल बना दिया है।

कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा ने तीखे शब्दों में जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा, हाल ही में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, लेकिन न तो विधायक मौके पर पहुंचे और न ही मंत्री। चितरंगी विधायक राजेंद्र मेश्राम और रामनिवास शाह हमेशा फोटो शेयरिंग में व्यस्त रहते हैं। मंत्री राधा सिंह भी हादसों के वक्त कभी पीड़ितों के साथ खड़ी नहीं दिखतीं। यह संवेदनहीनता अब vivo बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने ओवरलोड वाहनों पर रोक नहीं लगाई और सड़क सुरक्षा के ठोस इंतजाम नहीं किए, तो कांग्रेस आंदोलन को और अधिक उग्र रूप देगी। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर सरकार और प्रशासन को आड़े हाथों लिया। वहीं, प्रदर्शन स्थल पर भारी पुलिस और प्रशासनिक अमला तैनात रहा, लेकिन गुस्साए कार्यकर्ताओं का आक्रोश साफ झलकता दिखा।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *