मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News – जीवित्पुत्रिका व्रत पर शिवधाम मंदिर वैढ़न में महिलाओं ने की पूजा अर्चना

कथा का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। मंदिर के महाप्रबंधक, ज्योतिषविद् पं. डॉ. एन.पी. मिश्र के

By सोनू विश्वकर्मा

सिंगरौली। शिवधाम मंदिर वैढ़न में जीवित्पुत्रिका व्रत के पावन अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना और कथा का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। मंदिर के महाप्रबंधक, ज्योतिषविद् पं. डॉ. एन.पी. मिश्र के सानिध्य में बड़ी संख्या में महिलाओं ने संतान की दीर्घायु, सुख समृद्धि एवं परिवार की मंगलकामना हेतु इस व्रत का संकल्प लिया और धार्मिक अनुष्ठान किए।

सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। विधि-विधानपूर्वक पूजा, कथा वाचन एवं सामूहिक प्रार्थना से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कथा श्रवण के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक विधि से व्रत का पालन किया और भगवान शिव एवं माता पार्वती की आराधना की।

कथा वाचन करते हुए पं. डॉ. एन.पी. मिश्र ने जीवित्पुत्रिका व्रत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह व्रत विशेष रूप से माताएँ अपनी संतान की दीर्घायु, आरोग्यता और समृद्धि के लिए करती हैं। यह व्रत मातृत्व के पावन भाव और संतानों के प्रति माँ की असीम ममता का प्रतीक है। पूजन के दौरान श्रद्धालुओं ने गहन भक्ति-भाव से कथा श्रवण किया और शिव-पार्वती के चरणों में नमन कर आशीर्वाद की कामना की।

मंदिर परिसर पूरे दिन भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिकता से सराबोर रहा। जगह-जगह श्रद्धालुओं के जयकारों से गगन गूंज उठा हर हर महादेव के घोष से वातावरण शिवमय हो गया। इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि जीवित्पुत्रिका व्रत से संतान के जीवन में सुख, स्वास्थ्य और सफलता आती है। वहीं उपस्थित भक्तों ने भी इस आयोजन को अद्भुत और अविस्मरणीय बताया

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *