Road Accident News खंडवा सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से टवेरा चकनाचूर, भाजपा नेता के भाई की मौत; 6 साथी घायल
जिले की सीमा पर रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया

खंडवा। जिले की सीमा पर रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। रॉन्ग साइड से आ रहे बेकाबू डंपर ने टवेरा कार को जोरदार टक्कर मार दी और करीब 40 फीट तक घसीट दिया। हादसे में खरगोन के भाजपा नेता कृष्णराज सिंह तोमर के भाई रविराज सिंह तोमर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके 6 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह हादसा पंधाना थाना क्षेत्र के ग्राम खारवां के पास रात 11 बजे हुआ। सभी युवक खरगोन के आभापुरी गांव के रहने वाले हैं और करणी सेना से जुड़े हैं। वे खंडवा में आयोजित पथ अधिकार यात्रा में शामिल होने आए थे।
एक की आंख बाहर निकली, पैर टूटे
हादसे में रविराज सिंह तोमर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चंद्रपाल सिंह तोमर की हालत गंभीर है, उनकी एक आंख बाहर निकल गई और पैर टूट गए। उन्हें इंदौर रेफर किया गया है।
बाकी पांच अन्य युवक — शैलेंद्र सिंह तोमर, गोपाल सिंह, रविंद्र सिंह राजावत, हर्षराज सिंह और राजपाल सिंह तोमर — गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज खंडवा व खरगोन में चल रहा है।
टवेरा के परखच्चे उड़े
तेज रफ्तार डंपर की टक्कर इतनी भीषण थी कि टवेरा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
12 किमी दूर था गांव, जन्मदिन मना कर लौट रहे थे
हादसे के शिकार युवक अपने गांव आभापुरी लौट रहे थे, जो घटनास्थल से मात्र 12 किलोमीटर दूर है। खास बात यह रही कि टवेरा सवार युवकों में से शैलेंद्र सिंह का रविवार को जन्मदिन था। खंडवा में यात्रा समाप्ति के बाद दोस्तों ने उसका जन्मदिन सार्वजनिक रूप से मनाया और केक काटा था। इसके बाद सभी कार से वापस लौट रहे थे, तभी यह भीषण हादसा हो गया।