देवसरसिंगरौली

SINGRAULI NEWS:थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही: जियावन पुलिस ने पीकअप वाहन में क्रूरता से लादी गई 6 भैंसों को किया जप्त, चालक मौके से फरार

15 सितम्बर 2025थाना जियावन प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देशन में पशु तस्करी व क्रूरता के विरुद्ध चलाई जा रही

सिंगरौली, मध्यप्रदेश | 15 सितम्बर 2025थाना जियावन प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देशन में पशु तस्करी व क्रूरता के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। रात्रि गश्त के दौरान ग्राम डोल में मुखबिर की सूचना पर पीकअप वाहन क्रमांक MP66ZG6097 को रोका गया, जिसमें निर्दयता पूर्वक रस्सियों से बांधकर कुल 6 नग भैंसों को लादा गया था।
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि पशुओं के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उन्हें छोटी जगह में ठूंस-ठूंसकर लादा गया था। पुलिस को आता देख वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
इस मामले में अपराध क्रमांक 391/25, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जप्त किए गए वाहन व पशुओं की कुल अनुमानित कीमत ₹5,54,000 आंकी गई है। सभी भैंसों को सुरक्षित थाना परिसर में रखा गया है और उनके लिए चारा-पानी की समुचित व्यवस्था की गई है।

 पहले भी हुई हैं ऐसी कार्यवाहियां:

थाना जियावन पुलिस द्वारा पूर्व में भी इसी प्रकार के कई मामलों में कार्यवाही की जा चुकी है:
13 अगस्त 2025: वाहन MP66ZF7407 में 3 भैंसें पकड़ी गईं (अपराध क्र. 334/25)
01 सितम्बर 2025: वाहन MP66ZB0984 में 3 भैंसें पकड़ी गईं (अपराध क्र. 363/25)
09 सितम्बर 2025: वाहन MP66ZG2280 में 4 भैंसें पकड़ी गईं (अपराध क्र. 380/25)
इससे स्पष्ट होता है कि इलाके में लगातार पशु तस्करी और उनके साथ क्रूरता के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जिसे रोकने के लिए थाना प्रभारी द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

  • कार्रवाई में विशेष योगदान देने वाले अधिकारीइस सफल कार्रवाई में निम्न पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा:
    निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह (थाना प्रभारी)उपनिरीक्षक यज्ञलाल वर्मा
    सहायक उपनिरीक्षक तेजबहादुर सिंह
    आरक्षक दिनेश कुमार, अमित कुमार, खुम सिंह, सौरभ कुमार
    आगे भी जारी रहेंगी कार्रवाइयां:
    थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी। पशु तस्करी और उनके साथ क्रूरता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *