Singrauli News देवसर विधानसभा क्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर: दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
खुटार चौकी क्षेत्र के ग्राम बिहरा में घटी इस दर्दनाक घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई,

सिंगरौली। जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहरा में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। खुटार चौकी क्षेत्र के ग्राम बिहरा में घटी इस दर्दनाक घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही दो बकरियों की भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान सुमन पटेल पिता गौरी शंकर पटेल (16 वर्ष, निवासी ग्राम बिहरा) और मोहनलाल शाह (22 वर्ष, निवासी चितरवई कला) के रूप में हुई है। वहीं हादसे में घायल विनोद शाह की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल रेफर किया गया है।
अचानक हुई इस घटना से ग्राम बिहरा सहित पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। लोग इसे प्राकृतिक आपदा बताते हुए दुख व्यक्त कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि आकाशीय बिजली से लगातार हादसे हो रहे हैं, जिनसे बचाव को लेकर प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए। इस दर्दनाक हादसे ने गांव और आसपास के क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।।