Singrauli News माजन खुर्द में जमीन विवाद पर दो परिवारों में मारपीट

सिंगरौली। जिले के माजन खुर्द गांव में मंगलवार शाम जमीन पर मकान निर्माण को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई से लाठी-डंडों तक पहुंच गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं।
गांव के निवासी गौरी शाह ने बताया कि वह अपनी जमीन पर घर का निर्माण करा रहे थे, तभी पड़ोसी और रिश्तेदार लाल बाबू शाह, जो नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एनसीएल) में कार्यरत हैं, अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचे। आरोप है कि लाल बाबू शाह और उनके परिवार ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गौरी शाह ने यह भी आरोप लगाया कि लाल बाबू शाह एनसीएल कर्मचारी होने का रौब दिखाते हैं और पहले भी उन्हें कई बार धमका व मारपीट कर चुके हैं।
इस संबंध में नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार हैं और पहले से ही विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।