Singrauli News सिंगरौली में राख परिवहन से बढ़ी परेशानी, पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा रिमांडर ज्ञापन
परिवहन के कारण विंध्यनगर-जयनगर-तेलगवा मुख्य मार्ग पर जाम, प्रदूषण और दुर्घटनाओं की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है

सिंगरौली। एनटीपीसी परियोजना से राख परिवहन के कारण विंध्यनगर-जयनगर-तेलगवा मुख्य मार्ग पर जाम, प्रदूषण और दुर्घटनाओं की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस मुद्दे को लेकर नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने कलेक्टर को रिमांडर ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि राख से भरे भारी वाहन मुख्य मार्ग पर दिनभर खड़े रहते हैं, जिससे आमजन, स्कूली बच्चों और मजदूरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। पार्षद मिश्रा ने मांग की है कि एनटीपीसी प्रबंधन राख परिवहन के लिए अलग मार्ग बनाए और ओवरलोडिंग व खुले परिवहन पर रोक लगाए। साथ ही सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि एनटीपीसी और एनसीएल परियोजनाओं का दूषित पानी नालों के जरिए रिहंद जलाशय और हैंडपंप-कुओं में पहुंच रहा है, जिससे लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा परियोजना की चिमनियों से निकलने वाला धुआं और राख भी आसपास के गांव-शहर को प्रदूषित कर रहा है।
मिश्रा ने कलेक्टर से मांग की है कि सीएसआर मद का उपयोग परियोजना प्रभावित क्षेत्रों और सिंगरौली शहर के विकास कार्यों में प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो जनआंदोलन की नौबत आ सकती है।