Singrauli News – सिंगरौली में सोना निकालेगी अडानी की कंपनी, चितरंगी के चकरिया गोल्ड ब्लॉक से
चितरंगी के चकरिया गोल्ड ब्लॉक से 18,356 टन सोना निकलेगा, 5 साल तक चलेगा खनन

सिंगरौली। जिले के चितरंगी क्षेत्र में स्थित चकरिया गोल्ड ब्लॉक से अब सोना निकाला जाएगा। सोमवार शाम हुए समझौते के तहत यह एग्रीमेंट अडानी ग्रुप की गरिमा नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिला है। कंपनी अगले 5 वर्षों तक इस ब्लॉक से सोने का खनन करेगी।
जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने बताया कि चकरिया गोल्ड ब्लॉक की करीब 23 हेक्टेयर भूमि से 18,356 टन सोना निकाला जाना प्रस्तावित है। कंपनी ने पिछले एक साल में ड्रिलिंग कर सोने का अनुपात निर्धारित किया है। खनिज विभाग को यहां से लंदन गोल्ड मार्केट रेट के अनुसार राजस्व प्राप्त होगा।
इस परियोजना से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। खनन क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा शासकीय भूमि है, जबकि कुछ हिस्सा निजी जमीन के अंतर्गत आता है। वर्तमान में सिंगरौली जिले में पहले से ही कोयले की 11 खदानें संचालित हैं।
अन्य दो गोल्ड ब्लॉक्स में ड्रिलिंग जारी
खनिज अधिकारी ने यह भी बताया कि चकरिया के अलावा जिले में दो और गोल्ड ब्लॉक की नीलामी की जा चुकी है। इन दोनों स्थलों पर फिलहाल ड्रिलिंग कार्य जारी है। ड्रिलिंग पूरी होने के बाद सोने की मात्रा का आंकलन किया जाएगा।