Singrauli News -बकरी चराने गए ग्रामीणों पर भालू ने किया हमला, दो की मौके पर मौत
खनुआ जंगल में बकरी चराने गए थे ग्रामीण, वन विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह

सिंगरौली। जिले के पूर्वी सरई वन क्षेत्र के खनुआ जंगल में मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे एक भालू ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। अचानक हुए इस हमले से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, खनुआ निवासी हीरा अगरिया (45) और अतिथि शिक्षक गणेश बैस (45, निवासी गजरा-बहरा) बकरी चरा रहे थे। तभी जंगल में मौजूद भालू ने गणेश बैस पर हमला कर दिया। उन्हें बचाने के लिए हीरा अगरिया आगे आए, लेकिन भालू ने दोनों पर एक साथ हमला कर दिया। इस दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके साथ मौजूद शिवकुमार पटेल (निवासी खनुआ) भी हमले में घायल हो गए, जिन्हें जिला मुख्यालय बैढ़न के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वन विभाग की अपील – जंगल से दूर रहें ग्रामीण
सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। डिप्टी रेंजर रंगलाल पनिका ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल में न जाएं और सतर्क रहें। वहीं, डीएफओ अखिल बंसल ने पुष्टि करते हुए बताया कि हमले में दो लोगों की मौत हुई है और एक घायल है, जिसका इलाज जारी है। मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।