Singrauli News प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंसी बस पर गिरी हाई वोल्टेज लाइन, 100 से ज्यादा छात्र बाल-बाल बचे
बिजली विभाग और कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से टलते-टलते टला बड़ा हादसा, छात्रों की जान खतरे में

सिंगरौली। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंसी की बस से जुड़ी एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे कॉलेज मोड़ के पास छात्रों से भरी बस पर अचानक 240 वोल्टेज की हाई टेंशन लाइन गिर गई। उस समय बस में 100 से अधिक छात्र सवार थे। सौभाग्य से जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस दौरान विद्युत आपूर्ति बंद थी, अन्यथा पूरे इलाके में चीख-पुकार मच जाती और कई घरों के चिराग बुझ जाते।
गनीमत से बची बड़ी दुर्घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस रफ्तार और जोर से तार बस के ऊपर गिरा, अगर उस वक्त बिजली सप्लाई चालू रहती तो बस के अंदर बैठे सभी बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती थी। घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। अभिभावकों में भी नाराजगी है कि बच्चों की सुरक्षा के मामले में इतनी बड़ी लापरवाही क्यों की जा रही है।
लापरवाही किसकी – बिजली विभाग या कॉलेज प्रबंधन?
घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि जिम्मेदारी आखिर किसकी है।
विद्युत विभाग की ओर से तारों का जाल जगह-जगह खतरनाक स्थिति में लटका हुआ है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।
वहीं, कॉलेज प्रबंधन भी इस जिम्मेदारी से अछूता नहीं है, क्योंकि रोज बसों के तय रूट पर आने-जाने के दौरान बाधाओं और खतरों की जानकारी लेना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रबंधन का ही दायित्व है
छात्रों की जान से खिलवाड़
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी और कॉलेज प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं। अगर समय रहते सुधार नहीं हुआ तो किसी दिन ऐसा हादसा होगा जिससे न केवल छात्रों की जान जाएगी, बल्कि कई परिवार तबाह हो जाएंगे। उसके बाद केवल बयानबाजी और पछतावा ही बाकी बचेगा।