Singrauli News – तलाब में नहाते समय युवक की पानी में डूबने से गई जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार सुबह हरिलाल अपने परिचित के साथ अजगुढ़ पहुंचा था

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अजगुढ़ गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नहाने के दौरान एक युवक की गहराई में जाने से डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान पिड़रताली निवासी हरिलाल सिंह पिता बवाल सिंह (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार सुबह हरिलाल अपने परिचित के साथ अजगुढ़ पहुंचा था। उस समय विश्वकर्मा पूजा के चलते लोग तालाब किनारे गाड़ियों की धुलाई में व्यस्त थे। इसी दौरान सुबह करीब 9 बजे हरिलाल भी नहाने के लिए तालाब में उतरा, लेकिन पानी की गहराई में चले जाने से डूब गया।
तालाब के पास मौजूद लोगों ने पहले तो उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर तत्काल मोरवा थाना पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालने के प्रयास शुरू किए, लेकिन तालाब गहरा होने के कारण कठिनाइयां आईं। अंततः वैढ़न से एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया, जिसने करीब शाम 5 बजे शव को बाहर निकाला।
हादसे की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ तालाब के पास एकत्रित हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक के परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर है।