Singrauli News सिंगरौली में नकली पुलिसकर्मी का भांडाफोड़, ग्रामीणों से वसूली करता था रुपये

गूंज सिंगरौली की कार्यालय, बरगवां,
सिंगरौली जिले के बरका इलाके में एक फर्जी पुलिसकर्मी की करतूतों का खुलासा हुआ है। गुरुवार को सामने आए एक वीडियो में कथित आरोपी लालजी जायसवाल एक व्यक्ति को फोन पर गाली-गलौज करते हुए झूठे चोरी के केस में फंसाने और मारपीट की धमकी देता हुआ सुनाई दे रहा है। वीडियो में आरोपी अवैध रूप से 200 रुपये की मांग भी करता नजर आता है।
सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी की पहचान बरका निवासी लालजी जायसवाल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि वह पुलिस विभाग का कर्मचारी नहीं है, हालांकि पूर्व में वह ग्राम रक्षा समिति का सदस्य रह चुका है। आशंका है कि उसने पुराने समय में मिली पुलिस वर्दी का दुरुपयोग करते हुए खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को डराया-धमकाया।
बरका चौकी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
स्थानीय ग्रामीण मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि लालजी जायसवाल लंबे समय से ग्रामीणों को झूठे मुकदमों में फंसाने, मारपीट करने की धमकी देने और अवैध वसूली करने में लिप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि वे उसकी गतिविधियों से काफी समय से परेशान हैं और अब प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने की न्याय की मांग, पुलिस ने दिया सख्त कार्रवाई का भरोसा।