Singrauli News ग्राम ठरकटैला में सामुदायिक भवन निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने कराया काम बंद

सिंगरौली। जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत ग्राम पंचायत बकहुल के ग्राम ठरकठैला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य में भारी अनियमितता सामने आई है। 18 सितम्बर को सरपंच और सचिव द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को ग्रामीणों, पंचों और उप सरपंच ने मौके पर पहुँचकर बंद करा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा था और कार्य में पारदर्शिता नहीं बरती गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए।
ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से पंचायत में बिना कार्य किए ही करोड़ों रुपए का आहरण किया जा चुका है, जिसकी शिकायत जनपद सीईओ और जिला पंचायत सीईओ से की जा चुकी है। इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आक्रोशित उप सरपंच, दर्जनभर पंच और सैकड़ों ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता तो वे पंचायत भवन में धरना देने को मजबूर होंगे।