Singrauli News सरई पुलिस ने पकड़ा 3 किलो अवैध गांजा, आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली। नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना सरई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 किलो अवैध गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत करीब 30 हजार रुपये आंकी गई है।
दिनांक 17 सितंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम खम्हरिया निवासी उमेश कुमार शाह (22 वर्ष) अवैध गांजा लेकर बुधेर छांदा से जमगड़ी की ओर बिक्री करने जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर
आरोपी को जमगड़ी तिराहा पर पकड़ा। तलाशी में उसके पास से काले गमछे में बंधे 3 पैकेट मिले, जिनमें कुल 3 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ।
आरोपी का यह कृत्य धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर गांजा जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल बैढ़न भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक सूरज सिंह, उपनिरीक्षक लालमणि साकेत, प्रआर अनुराग मिश्रा, प्रआर लक्ष्मी कांत साहू, प्रआर राम निरंजन वैश्य, प्रआर हरिभजन सिंह, आर. रिंकू धाकड़, आर. शिवम पाटकर, आर. कपिल बंसल और आर. तेजभान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।