Singrauli News चलते-चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर बना आग का गोला, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र का मामला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 39 पर गोदवाली इलाके में शुक्रवार को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर अचानक आग की चपेट में आ गया। आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा स्कूटर जलकर खाक हो गया।
हादसे की प्रमुख बातें
हादसा पेट्रोल पंप के सामने हुआ। पंप कर्मचारियों ने दो अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
स्कूटर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। स्कूटर मालिक और कंपनी की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।
थाना प्रभारी मोहम्मद समीर के अनुसार, पुलिस को घटना की सिर्फ फोन पर सूचना दी गई थी, लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है
यह कोई पहली घटना नहीं है जब बैटरी चालित स्कूटर में आग लगी हो। देश के कई हिस्सों से इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं।
इस हादसे का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।