Singrauli News: जिले में अवैध रेत जब्ती में खनिज विभाग की कार्रवाई तेज
8 लाख की अवैध रेत जब्त, भू-स्वामी पर मामला दर्ज

सिंगरौली। जिले में अवैध खनन और रेत भंडारण पर लगाम कसने के लिए खनिज और राजस्व विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में देवसर थाना क्षेत्र के सहुआर गांव में संयुक्त टीम ने छापा मारकर करीब 8 लाख रुपये मूल्य की रेत जब्त की।
कैसे हुई कार्रवाई
खनिज विभाग को सूचना मिली थी कि सहुआर गांव में भारी मात्रा में रेत का अवैध भंडारण किया गया है। इस पर जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के निर्देश पर माइनिंग इंस्पेक्टर और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो लगभग 68 से 70 ट्रॉली रेत का स्टॉक बरामद हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए न तो विभाग से अनुमति ली गई थी और न ही कोई रॉयल्टी जमा की गई थी।
भू-स्वामी पर केस
रेत का यह स्टॉक गांव के भू-स्वामी रामबहोर शुक्ला की जमीन पर मिला। विभाग ने इसे जब्त कर शुक्ला के खिलाफ अवैध रेत भंडारण का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
भू-स्वामी का पक्ष
हालांकि, रामबहोर शुक्ला ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि इस रेत से उनका कोई संबंध नहीं है। उनका दावा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जमीन पर रेत डाल दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में उन्होंने 16 सितंबर को जियावन पुलिस को सूचना दी थी।
जांच जारी
फिलहाल, खनिज और राजस्व विभाग की टीम इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई खनिज माफिया पर लगाम कसने की दिशा में एक सख्त कदम है और आगे भी ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।