Singrauli News – दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाले भालू की मौत, घटनास्थल से 200 मीटर दूर मिला शव

सिंगरौली। जिले के खनुआ जंगल में दो लोगों की जान लेने और एक को गंभीर रूप से घायल करने वाले भालू की मौत हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भालू का पोस्टमॉर्टम कराया और अंतिम संस्कार किया। वन विभाग के एसडीओ एन.के. त्रिपाठी ने बताया कि भालू का शव घटनास्थल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर मिला।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि मानव मांस खाने से भालू के शरीर में रिएक्शन हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई। नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। गौरतलब है कि 16 सितंबर को इस मादा भालू ने खनुआ के जंगल में शिक्षक गणेश प्रसाद बैस और ग्रामीण हीरा अगरिया पर हमला कर उनकी जान ले ली थी, जबकि शिवकुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया था। हमले के दौरान भालू ने मृतकों का मांस भी खाया था। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वन विभाग लगातार ग्रामीणों को जंगल की ओर अकेले न जाने और सतर्क रहने की सलाह दे रहा है। विभाग का कहना है कि ग्रामीण साथ में शोर करने वाले साधन या लाठी-डंडे रखें, ताकि खतरे की स्थिति में बचाव किया जा सके। उल्लेखनीय है कि दो महीने पहले सीधी जिले में भी भालू के हमले में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई थी, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने भालू को पीट-पीटकर मार डाला था।