Singrauli News बरगवां हिंडालको महान में रामलीला का भव्य मंचन
वरिष्ठ प्रबंधकों ने निभाए प्रमुख किरदार, शिव-पार्वती और राम-सीता के रूप में की प्रस्तुति

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली बरगवां हिंडालको महान में इस वर्ष रामलीला का आयोजन किया गया, जिसमें गणेश वंदना और श्रीराम पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। रामलीला में प्रमुख प्रसंगों जैसे सती का यज्ञ, वीरभद्र द्वारा यज्ञ विध्वंस, दक्ष प्रजापति का वध और पार्वती का शिव से विवाह को प्रस्तुत किया गया। पहले दिन की लीला में दर्शकों ने केवल दृश्य नहीं देखे-उन्होंने उन्हें जिया। सती का यज्ञ में जाना और आत्माहुति देना, वीरभद्र द्वारा यज्ञ
विध्वंस, दक्ष प्रजापति का वध, पार्वती का जन्म और शिव से विवाह आदि हर दृश्य भावों और दृष्टांतों से जीवंत था, संवादों की बजाय भावनाएँ बोल रही थीं।
इस वर्ष की रामलीला की खास बात रही कि कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधकों ने प्रमुख किरदार निभाए। डॉ. विवेकानंद मिश्रा और श्रद्धा मिश्रा ने शिव-पार्वती, आदर्श और सोनल ने राम-सीता और राम जतन गुप्ता ने हिमालय का अभिनय किया। अन्य किरदारों में दक्ष कल्याण शर्मा, विष्णु धीरज सिंह, ब्रह्मा
मनोज त्रिपाठी, वीरभद्र इन्दुवेश उपाध्याय, नंदी विकास मौर्य, शिवगण – रजनीश, बृजेश, देवता सुजीत पाठक, अनादि रंजन, सत्यजीत मंडल, तथा साधु का किरदार रामानुज पाठक, विनय शुक्ल ने निभाये
मंचन का निर्देशन अभिषेक उपाध्याय ने किया। अंत में इकाई प्रमुख सेंथिल नाथ ने कलाकारों और उपस्थित लोगों को नवरात्र महोत्सव की शुभकामनाएँ दीं। रामलीला ने दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ आध्यात्मिक अनुभव भी प्रदान किया।