मध्य प्रदेशसिंगरौली
Singrauli News : सिंगरौली मेडिकल कॉलेज में दाखिले शुरू, अलग-अलग राज्यों से पहुंचे छात्र-छात्राएं
त्र की शुरुआत के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है।

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली जिले के मेडिकल कॉलेज में इस वर्ष नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है। एडमिशन के लिए जिले सहित प्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों से छात्र-छात्राएं पहुंच रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, अब तक जिन विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है उनमें —
- अनुराग (हरियाणा)
- यश (चितरंगी, जिला सिंगरौली, मध्य प्रदेश)
- अभिलाषा (राजस्थान)
- तमीका (राजस्थान)
- तसमिया (सतना, मध्य प्रदेश)
कॉलेज प्रबंधन के अनुसार इस बार बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। इनमें न केवल मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी युवाओं ने प्रवेश लिया है। यह सिंगरौली मेडिकल कॉलेज की बढ़ती लोकप्रियता और शिक्षा की गुणवत्ता का प्रमाण माना जा रहा है।
स्थानीय छात्रों का कहना है कि अब जिले में ही मेडिकल की पढ़ाई की सुविधा मिलने से उन्हें बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं, बाहर से आए छात्रों ने भी यहां के वातावरण और शिक्षण व्यवस्था की सराहना की है।