Singrauli News – कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई: मतदाता मैपिंग में लापरवाही पर बीएलओ निलंबित
निलंबित किए गए बीएलओ का नाम राम लल्लू सिंह है,

सिंगरौली जिले में गुरुवार को चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला ने एक बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए बीएलओ का नाम राम लल्लू सिंह है, जो मतदान केन्द्र क्रमांक 291 विन्दुल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे।
गलती और कार्रवाई
कलेक्टर के मुताबिक, बीएलओ ने निर्वाचक नामावली में मतदाताओं की मैपिंग प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही की थी। इस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने इसका जवाब भी नहीं दिया। इस कारण उन पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के तहत कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी किया गया।
निलंबन अवधि में व्यवस्था
निलंबन अवधि में बीएलओ को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहकर रिपोर्ट करना होगा। इस दौरान उन्हें नियमों के तहत जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
कलेक्टर का सख्त संदेश
कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव लोकतंत्र की नींव है और हर कर्मचारी का दायित्व है कि वे इसे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से करें। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई अन्य कर्मचारियों के लिए एक चेतावनी और संदेश है कि यदि कोई भी अपने कर्तव्यों में लापरवाही करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी