Road Accident Newsमध्य प्रदेशसिंगरौली
Singrauli News – सिंगरौली : माड़ा थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत – दूसरा गंभीर घायल

सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के चौरा गांव के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करसुआ राजा निवासी राममिलन शाह (45 वर्ष), पिता पेवारू लाल शाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही माड़ा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।