Singrauli News – जियावन पुलिस की बड़ी सफलता: हत्या के प्रयास का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
थाना जियावन पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के आरोपी को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

By सोनू विश्वकर्मा
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मनीष खत्री (भापुसे) के निर्देशन एवं एसडीओपी देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी जियावन डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह बड़ी सफलता हासिल की।
घटना का विवरण
दिनांक 23 सितंबर 2025 को थाना जियावन पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भाठ जंगल में शिवमोहन सिंह गोंड (निवासी बढनई) के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया है। इस हमले में घायल को गंभीर चोटें आईं।
प्रारंभ में आरोपी अज्ञात था, लेकिन पुलिस टीम ने त्वरित जांच-पड़ताल शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी का नाम बूधन ऊर्फ बुधना बैगा पिता सोनसाह बैगा उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बूढ़ाडांड भाठ टोला थाना जियावन, जिला सिंगरौली है।
विवाद की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी और पीड़ित के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। साथ ही जंगल से लकड़ी काटने की बात को लेकर भी दोनों के बीच कहा-सुनी हुई। इसी रंजिश और गुस्से में आकर आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पीड़ित पर चाकू से हमला कर दिया और जंगल की ओर भाग निकला।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस ने अपराध क्रमांक 402/25 धारा-109, 296 BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। गहन तलाशी और घेराबंदी के बाद आरोपी को 25 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम का योगदान
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक रामजी त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक तेजबहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक रमेश, आरक्षक चन्दन, आशीष द्विवेदी, अमित कुमार, सदन कुमार, बबलू यादव, दिनेश कुमार, खुम सिंह और सौरभ जायसवाल का विशेष योगदान रहा।