Singrauli News एनएससी से लापता मानसिक रूप से कमजोर महिला जंगल से हुयी बरामद

सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयंत चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2 दिन के भीतर मानसिक रूप से कमजोर गुमशुदा महिला को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया।
जानकारी के अनुसार
23 सितम्बर को बनौली निवासी बीरेन्द्र कुमार जयसवाल अपनी पत्नी नववरन जयसवाल (43) को उपचार कराने नेहरू अस्पताल जयंत लेकर गए थे। सुबह करीब 9:20 बजे पर्ची कटवाने के दौरान उनकी पत्नी अचानक अस्पताल से लापता हो गई। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर गुम इंसान प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की और विशेष टी टीम गठित कर महिला की तलाश के के निर्देश दिए। पुलिस के लिए चुनौती थी कि गुमशुदा महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर तलाश की गई। डॉग स्क्वाड की मदद से जंगल में कॉम्बिंग सर्च की गई। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने 2 दिन के भीतर महिला को नेहरू अस्पताल के पीछे जंगल से सुरक्षित बरामद कर लिया। इस सफलता में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार सहित पुलिस टीम और डॉग स्क्वाड का सराहनीय योगदान रहा।