Singrauli News – ओवरब्रिज निर्माण के बीच नगर परिषद बरगवां की कार्रवाई, अव्यवस्थित वाहनों व पथ विक्रेताओं पर कसा शिकंजा
जगह-जगह खड़े वाहन और पथ विक्रेताओं की सड़क पर लगी दुकानों से मार्ग सकरा हो रहा था

सिंगरौली। नगर परिषद बरगवां क्षेत्र में संचालित ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते आवागमन में लगातार बाधा की स्थिति बनी हुई थी। जगह-जगह खड़े वाहन और पथ विक्रेताओं की सड़क पर लगी दुकानों से मार्ग सकरा हो रहा था, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद बरगवां के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) अंकित उक्के ने अपनी टीम और पुलिस बल की सहायता के साथ मोर्चा संभाला। इस दौरान अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों को हटवाया गया और चलानी कार्रवाई भी की गई। साथ ही पथ विक्रेताओं को समझाइश दी गई कि वे अपनी दुकानें निर्धारित स्थान पर ही लगाएं ताकि यातायात बाधित न हो।
सीएमओ अंकित उक्के ने कहा कि नगर परिषद का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराना है। उन्होंने आमजन से अपील की कि नियमों का पालन करते हुए नगर परिषद का सहयोग करें, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना या असुविधा से बचा जा सके।
राजस्व प्रभारी दीपक कुमार चौहान ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यह कार्रवाई की गई है और आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी।
नगर परिषद की इस कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली और यातायात व्यवस्था पहले की तुलना में अधिक सुचारू हो गई है।