Singrauli News सिंगरौली में जीएसटी कटौती का लाभ जनता तक नहीं पहुंचा, दुकानदार दे रहे पुरानी दरों पर सामान

सिंगरौली– महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में कटौती की थी, जिससे रोजमर्रा की लगभग 375 वस्तुएं सस्ती हो गईं। लेकिन जिले में इसके असर जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है।
अधिकांश डिपार्टमेंटल स्टोर, किराना दुकानदार और डेरी संचालक अभी भी पुराने रेट और जीएसटी दरों पर सामग्री बेच रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने आदेश जारी किया था कि 22 सितंबर से पुराने रेट पर बिक्री नहीं होगी, चाहे स्टॉक पुराना ही क्यों न हो। पुराने स्टॉक रखने वाले दुकानदारों को शासन स्तर पर लाभ दिया जाएगा। इसके बावजूद कुछ दुकानदार अपने निजी मुनाफे के लिए आदेश को दरकिनार कर पुराने रेट पर ही सामान बेच रहे हैं।
पुरानी दरों पर हो रही बिक्री
कुछ किराना दुकानदार अभी भी दूध, तेल और दाल जैसी रोजमर्रा की वस्तुएं पुरानी एमआरपी पर बेच रहे हैं।डिपार्टमेंटल स्टोरों में पैकेज्ड सामग्री पर भी कटौती का लाभ नहीं दिख रहा। डेरी संचालक भी पुराने रेट पर दूध
शिकायत के लिए जारी टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने में होती है दिक्कत
सकार ने जनता की शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर जारी किया है। 1800-114-000, 1915-1915 और 8800001915। शिकायत सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा एसएमएस, व्हाट्सअप और नाच-उमंग एप के माध्यम से भी शिकायत की जा सकती है। उपभोक्ताओं ने बताया कि टोल-फ्री नंबर अक्सर व्यस्त रहता है, जिससे शिकायत दर्ज करने में कठिनाई होती है। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि जिला स्तर पर औचक निरीक्षण और दुकानों की नियमित जांच की जाए, ताकि सरकारी आदेश का पालन सुनिश्चित हो सके।
स्थानीय लोग नाराज हैं और कह रहे हैं कि सरकार द्वारा दी गई राहत जनता तक नहीं पहुंच रही। उनका कहना है कि यदि दुकानदार पुरानी दर पर ही बिक्री जारी रखेंगे, तो महंगाई के खिलाफ प्रयास बेकार साबित होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह केवल दुकानदारों की लापरवाही ही नहीं बल्कि प्रशासनिक निगरानी की कमी का भी नतीजा है। यदि समय पर और प्रभावी निरीक्षण किया जाए, तो जनता को कटौती का वास्तविक लाभ मिल सकता है। इस स्थिति में जरूरी है कि जिला प्रशासन और उपभोक्ता संरक्षण विभाग मिलकर दुकानों की नियमित जांच करें और आम लोगों तक राहत पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।