मध्य प्रदेशसिंगरौली
Singrauli News मोरवा क्षेत्र में नवजात शिशु सड़क किनारे मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

सिंगरौली-रविवार दोपहर मोरवा थाना क्षेत्र के छठ घाट के पास सड़क किनारे झाड़ियों में 10 से 12 दिन का नवजात शिशु रोता-बिलखता पाया गया। जानकारी अनुसार, बच्ची छठ नदी की तरफ जा रही थी कि उसे शिशु की रोने की आवाज़ सुनाई दी। उसने देखा कि सड़क किनारे शिशु पड़ा है। उसने तुरंत शिशु को उठाकर अपने घरवालों को सूचना दी।
इसके बाद मुन्नी देवी कोल ने शिशु को अपने घर लाकर दूध पिलाया और मोरवा पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस नै शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा, जहां शिशु की हालत ठीक बताई जा रही है।
मोरवा पुलिस ने बताया कि मामले की
विवेचना की जा रही है और नवजात शिशु को सड़क किनारे छोड़ने वाली मां की पहचान की जा रही है। वहीं, मुन्नी देवी ने शिशु को पालने की इच्छा भी जाहिर की है।