जिले के शासकीय अधिकारियों को मिला आनंदित व्यवहार का प्रशिक्षण : मास्टर ट्रेनर राजकुमार जायसवाल

By सोनू विश्वकर्मा
राज्य आनंद संस्थान और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के आनंदित व्यवहार व तनाव मुक्त जीवन के लिए विकासखंड स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रम क्रमशः 18,19 व 20 सितंबर को सिंगरौली जिले के वैढ़न,देवसर व चितरंगी तहसील में आयोजित किया गया।
इसमें मध्यप्रदेश शासन ,भोपाल से चयनित मास्टर ट्रेनर क्रमशः राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति (सिंगरौली), श्री अजीत कुमार महतो जी(भोपाल) व सुश्री कल्पना टांडिया जी(सीधी) ने जिले के विभिन्न विभागों के 60-60 अधिकारियों / कर्मचारियों को आनंद से रहने की कला दिखाई व सिखाई।
अल्पविराम के माध्यम से मास्टर ट्रेनरों ने शांत समय के माध्यम से स्वयं की स्वयं से मुलाकात करना,अपने भीतर के आवाज को सुनना,हर पल आनंदित रहना, सकारात्मक परिवर्तन द्वारा बेहतर बदलाव का कदम उठाना आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं व रोचक गतिविधियों द्वारा आनंद की अनुभूति पर जोर दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संयोजन जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक व राज्य आनंद संस्थान सिंगरौली के जिला सम्पर्क व्यक्ति श्री राजकुमार विश्वकर्मा जी द्वारा किया गया।प्रत्येक विकासखंड में कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत् प्रार्थना,दीप प्रज्ज्वलन,अतिथि व प्रतिभागियों के स्वागत के साथ किया गया, तत्पश्चात् आनंद संस्थान का परिचय वीडियो व प्रत्येक विकासखंड में उपस्थिति मुख्य अतिथि का उद्बोधन हुआ।
इसके बाद भोपाल से तय किए गए मास्टर ट्रेनरों द्वारा “अल्पविराम परिचय” , “आनंद की ओर”, “जीवन का लेखा जोखा” , “रिश्तें” ,”चिंता का दायरा व प्रभाव का दायरा” आदि बिंदुओं व रोचक गतिविधियों द्वारा जिले से शामिल प्रतिभागियों को आनंदित व्यवहार के सूत्र दिए।
मुख्य अतिथि के रूप में इनकी रही उपस्थिति – सिंगरौली जिले के वैढ़न ब्लॉक में मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री रामनिवास शाह जी, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र जी व समर्पण आनंद क्लब की अध्यक्ष डॉ. वीणा तिवारी जी उपस्थित रहीं।देवसर ब्लॉक में मुख्य अतिथि के रूप में देवसर तहसील के नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह जी उपस्थित रहें। वहीं चितरंगी ब्लॉक में मुख्य अतिथि के रूप में चितरंगी के श्रीमान एसडीएम उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का समापन आभार व प्रतिभागियों के फीडबैक से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के प्रत्येक विकासखंडों से पटवारी, सचिव,सहायक सचिव,महिला बाल विकास के सुपरवाइजर व जन अभियान परिषद् के सक्रिय सेवक उपस्थित रहे।
सिंगरौली कृषि विज्ञान केंद्र में स्वयं सहायता समूहों को मास्टर ट्रेनर श्री अजीत महतो ने दिए आनंद के सूत्र – कृषि विज्ञान केंद्र, सिंगरौली में जिले भर से शामिल स्वयं सहायता समूहों को श्री अजीत महतो (मास्टर ट्रेनर,भोपाल) ने आनंद के सूत्र को देते हुए राज्य आनंद संस्थान के “अल्पविराम कार्यक्रम” से परिचित कराया, जिसमें विशेष रूप से कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक श्री राजकुमार विश्वकर्मा जी, राज्य आनंद संस्थान सिंगरौली के मास्टर ट्रेनर राजकुमार जायसवाल “विचारक्रांति” व समर्पण आनंद क्लब की अध्यक्ष डॉ. वीणा तिवारी उपस्थित रहीं।
समर्पण आनंद क्लब ने मास्टर ट्रेनरों को किया सम्मानित –
समर्पण आनंद क्लब ,सिंगरौली की अध्यक्ष डॉ. मीणा तिवारी जी ने मास्टर ट्रेनर भोपाल श्री अजीत कुमार महतो जी, मास्टर ट्रेनर सिंगरौली राजकुमार जायसवाल विचारक्रांति व जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक श्री राजकुमार विश्वकर्मा जी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, वहीं क्लब के गतिविधियों से भी परिचित कराया गया।