मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News जिले में फिर चिटफंड स्कैम का खुलासा

पेट्रोन मिनरल्स एंड मेटल्स पर निवेशकों से पैसा लेकर फरार होने का आरोप

सिंगरौली– जिले में चिटफंड कंपनियों से जुड़े एक और मामले ने सतर्क कर दिया है। जियावन थाना क्षेत्र के ढोंगा गांव की एक महिला ने आरोप लगाया है कि पेट्रोन मिनरल्स एंड मेटल्स लिमिटेड नामक कंपनी ने उसे व अन्य निवेशकों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर रकम ली और बाद में गायब हो गई।

महिला का कहना है कि करीब पांच वर्ष पूर्व उसने कंपनी के माध्यम से एक लाख रुपये जमा किए थे। आरोप है कि कंपनी के नाम पर काम करने वाले स्थानीय एजेंट रंगलाल साहू ने जमा करने के लिए दस्तावेज और रसीद भी दिए थे। हाल ही में देवसर बाजार में पैसे मांगने को लेकर रंगलाल और शिकायतकर्ता के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद महिला ने यह मामला जियावन थाने में दर्ज कराया। शिकायत में कहा गया है कि यह ठगी सम्भवतः कई लोगों और स्थानीय कमीशन एजेंटों द्वारा मिलकर की गई दर्जनों की तर्ज पर संचालित रही होगी। पुलिस को दी जानकारी के अनुसार, प्रारम्भिक जांच में इस कंपनी और उससे जुड़े एजेंटों से संबंधित और मामलों के भी उजागर होने की संभावना है।

क्या हुआ अब तक

पीड़िता ने जियावन थाना में मामला दर्ज कराया है।

मामला करीब 5 वर्ष पुराने लेन-देन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

आरोप है कि कम्पनी के कर्मचारियों ने स्थानीय कमीशन एजेंट नियुक्त कर लोगों को निवेश के लिए प्रेरित किया।

महिला और रंगलाल साहू के बीच हालिया विवाद ने इस पुरानी शिकायत को सार्वजनिक कर दिया।

पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है और आवश्यक दस्तावेज एवं रिश्तों की पड़ताल की जा रही है। यदि जांच आगे

बढ़ी तो संभव है कि कंपनी से जुड़े और निवेशक और स्थानीय दलाल भी जांच के दायरे में आएं। अभी तक किसी के खिलाफ गिरफ्तारी या कम्पनी के ठिकाने से संबंधित आधिकारिक पुष्टि की सूचना सार्वजनिक नहीं की गई है। जियावन थाना और जिला प्रशासन द्वारा तफ्तीश व आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। निवेशकों से अपील है कि वे ऐसे निवेश प्रस्तावों में सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध लेन-देन की शिकायत स्थानीय पुलिस को तुरंत दें।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *