मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News रजनिया में गल्ला वितरण विवाद, ग्रामीणों ने तीन घंटे तक कोटेदार को किया दुकान में बंद

नायब तहसीलदार व पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर खुलवाया ताला

सिंगरौली। सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत रजनिया में शनिवार को गल्ला वितरण को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। पिछले माह का खाद्यान्न न मिलने से नाराज़ ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक (कोटेदार) को दुकान के भीतर बंद कर दिया और चैनल गेट में ताला जड़ दिया। यह स्थिति लगभग तीन घंटे तक बनी रही।

ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उन्हें पिछले माह का बकाया खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, तब तक इस माह का वितरण स्वीकार नहीं किया जाएगा। गुस्साए ग्रामीणों ने साफ कहा कि प्रशासनिक अधिकारी के मौके पर आने तक ताला नहीं खुलेगा।

सूचना मिलते ही निवास पुलिस चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। साथ ही नायब तहसीलदार अमित मिश्रा और थाना प्रभारी सरई भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर ताला खुलवाया और स्थिति को शांत कराया।

नायब तहसीलदार ने मौके पर ही दुकान संचालक को निर्देशित किया कि वह बकाया खाद्यान्न का वितरण तत्काल सुनिश्चित करे। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद माहौल सामान्य हुआ और ग्रामीणों ने वितरण प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति जताई।

यह घटना एक बार फिर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गड़बड़ी और पारदर्शिता की कमी को उजागर करती है, जिसे लेकर ग्रामीणों में लगातार असंतोष बना हुआ है।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *