Singrauli News नौडीहवा पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री के खिलाफ की कार्यवाही
आरोपी संजय कुमार केवट पिता फूलचन्द्र केवट (उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम लोहदा, चौकी नौडीहवा, थाना गढ़वा

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली। गढ़वा थाना क्षेत्र की नौडीहवा चौकी पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री के विरूद्ध कार्यवाही की है। चौकी नौडीहवा के प्रआर 248 अमजद खान को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लोहदा निवासी संजय कुमार केवट अपने घर के सामने अवैध विस्फोटक सामग्री (पटाखे) विक्रय हेतु रखे हुए हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया।
आरोपी के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के पटाखे एवं रस्सी बम सहित कुल ₹3530 मूल्य की अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। जब्त माल में लैला मजनू, श्रीदेवी, मिलन हाइड्रो, बेताब, स्टार डीएनओपीएस तथा जिन्नी कलर्ड कंपनी के पटाखे व फुलझरी शामिल हैं। इस संबंध में आरोपी संजय कुमार केवट पिता फूलचन्द्र केवट (उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम लोहदा, चौकी नौडीहवा, थाना गढ़वा) के विरुद्ध अपराध क्रमांक 85/25, धारा 287 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं धारा 5, 9बी (1) (बी) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कार्रवाई में
थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, चौकी प्रभारी उनि मनोज सिंह, प्रआर 224 प्रमोद बैस, प्रआर 248 अमजद खान, आर 719 ओमप्रकाश शर्मा तथा आर 97 पुष्पराज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।