क्राइमपहलगाम में हुए आतंकी हमलेसिंगरौली
Singrauli News माजन मोड़ पर उपद्रवी ऑटो चालकों का तांडव, यूपी के चालक को पीटा

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली शहर के माजन तिराहे पर स्थानीय ऑटो चालकों ने मिलकर उत्तर प्रदेश के एक ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी। घटना आज शाम लगभग 5:30 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, शक्ति नगर जा रहे ऑटो चालक ने जयंत इलाके की ओर जाने वाले यात्रियों को अपने वाहन में बिठाया। इसी बात से चिढ़ कर तिराहे पर खड़े आधा दर्जन ऑटो चालकों ने उन पर हमला कर दिया। घटना के समय आसपास भारी भीड़ होने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस या अन्य अधिकारी मौजूद नहीं थे।
स्थानीय दुकानदार ने बताया कि उन्होंने बाहर
निकलकर देखा कि कई लोग एक व्यक्ति को पीट रहे थे, जो मदद के लिए चिल्ला रहा था। हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ऑटो चालकों की गुंडागर्दी पर सवाल खड़े कर रहा है।