रीवा आईजी गौरव राजपूत का बड़ा एक्शन — मेडिकल नशे के कारोबार पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 5000 से अधिक कफ सिरप जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार
रीवा जिले में एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में

By सोनू विश्वकर्मा
रीवा। दीपावली के मौके पर रीवा जोन में पुलिस ने मेडिकल नशे के अवैध कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ा नेटवर्क ध्वस्त किया है। रीवा जोन के आईजी गौरव सिंह राजपूत के निर्देश पर पूरे जोन में पुलिस ने एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस अभियान में कई जिलों की पुलिस ने संयुक्त रूप से काम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।
आईजी के सख्त निर्देश के बाद रीवा, सीधी और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने चारों तरफ से शिकंजा कस दिया। रीवा जिले में एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना सोहागी और थाना रायपुर कर्चुलियान की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप की खेप जब्त की। वहीं, सीधी जिले में एसपी संतोष कोरी के निर्देशन में थाना सेमरिया पुलिस ने भी छापेमारी कर नशे की बड़ी खेप पकड़ी।
पुलिस ने कार्रवाई में 5000 से अधिक नशीली कफ सिरप की शीशियां, 4 फोर व्हीलर वाहन और 3 बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि यह पूरा नेटवर्क प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय था, जो मेडिकल स्टोर और अन्य माध्यमों से अवैध रूप से नशे की दवाइयों का व्यापार कर रहे थे।
इस बड़े एक्शन के बाद मेडिकल नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
आईजी गौरव सिंह राजपूत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि रीवा जोन में किसी भी सूरत में नशे का कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी सख्ती से अभियान चलाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे रीवा जोन में पुलिस का नशा माफिया पर अभियान जारी है।