मध्य प्रदेशसिंगरौली

रीवा आईजी गौरव राजपूत के नेतृत्व में रीवा जोन पुलिस की ऐतिहासिक उपलब्धि सी.एम. हेल्पलाइन की प्रदेश स्तरीय ग्रेडिंग में रीवा जोन के सभी 06 जिले टॉप-15 में — सभी को A ग्रेड रेटिंग प्राप्त

यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि रीवा जोन पुलिस ने नागरिकों की शिकायतों के त्वरित, संवेदनशील और संतुष्टिपूर्ण निराकरण में पूरे प्रदेश में अग्रणी भूमिका निभाई है।

By सोनू विश्वकर्मा

रीवा। पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन, श्री गौरव राजपूत के कुशल नेतृत्व, प्रभावी मॉनिटरिंग एवं सतत जनसेवा भावना के परिणामस्वरूप रीवा जोन पुलिस ने प्रदेश स्तर पर एक नई मिसाल कायम की है। मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार आयोजित सी.एम. हेल्पलाइन की प्रदेश स्तरीय पुलिस ग्रेडिंग माह सितंबर 2025 में रीवा जोन के सभी 06 जिलों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 15 स्थानों में जगह बनाई है।

यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि रीवा जोन पुलिस ने नागरिकों की शिकायतों के त्वरित, संवेदनशील और संतुष्टिपूर्ण निराकरण में पूरे प्रदेश में अग्रणी भूमिका निभाई है।

🔹 प्रथम समूह के अंतर्गत प्राप्त स्थान एवं रेटिंग

जिला स्थान रेटिंग

  • सिंगरौली 2 A
  • सीधी 4 A
  • रीवा 9 A
  • सतना 14 A

 

🔹 द्वितीय समूह के अंतर्गत प्राप्त स्थान एवं रेटिंग

जिला स्थान रेटिंग

  • मैहर 6 A
  • मऊगंज 12 A

रीवा जोन के सभी जिलों को “A” ग्रेड रेटिंग प्राप्त होना इस बात का प्रमाण है कि पुलिस विभाग ने न केवल शिकायतों का निस्तारण किया, बल्कि नागरिकों का विश्वास भी मजबूत किया।

इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के पीछे पुलिस महानिरीक्षक श्री गौरव राजपूत की दूरदर्शी सोच, सतत समीक्षा व्यवस्था और हर स्तर पर पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की नीति रही है।
उन्होंने लगातार अधिकारियों को निर्देशित किया कि सी.एम. हेल्पलाइन से प्राप्त प्रत्येक शिकायत का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को न्याय समय पर मिल सके।

सफल नेतृत्व और टीमवर्क का परिणाम

  • यह सफलता केवल संख्याओं में नहीं, बल्कि व्यवस्था में सुधार और नागरिक संतोष की दिशा में एक बड़ा कदम है।
    रीवा जोन में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हेमंत चौहान के मार्गदर्शन और जिलों के पुलिस अधीक्षकों —
    रीवा के श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,
    सतना के श्री हंसराज सिंह,
    सीधी के श्री संतोष कोरी,
    सिंगरौली के श्री मनीष खत्री,
    मैहर के श्री अवधेश प्रताप सिंह,
  • तथा मऊगंज के श्री दिलीप सोनी  के प्रभावी नेतृत्व से यह उल्लेखनीय सफलता संभव हुई है।

जनसेवा की दिशा में नई पहचान

रीवा आईजी श्री गौरव राजपूत ने कहा कि यह उपलब्धि पूरी पुलिस टीम की मेहनत, अनुशासन और नागरिकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के निरंतर प्रयास का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का मूल उद्देश्य जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनना और उनका समाधान करना है — और रीवा जोन इस दिशा में लगातार अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।

रीवा जोन पुलिस — जवाबदेही, पारदर्शिता और जनविश्वास की मिसाल
जनसेवा में समर्पित नेतृत्व — आईजी गौरव राजपूत के निर्देशन में रीवा जोन लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रहा है।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *