Singrauli News बरगवां पुलिस की बड़ी कार्रवाई 58 लीटर अवैध शराब के साथ स्कूटी वाहन जप्त
जिले की बरगवां पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर 58.2 लीटर शराब एवं स्कूटी वाहन जप्त किया है

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री गौरव पांडे (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। जिले की बरगवां पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर 58.2 लीटर शराब एवं स्कूटी वाहन जप्त किया है।
मामला इस प्रकार है :
दिनांक 19 अक्टूबर 2025 की रात्रि में थाना बरगवां पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तेलदह की ओर से एक महिला रामकली पनिका निवासी उज्जैनी थाना बरगवां स्कूटी वाहन क्रमांक MP66ZA8303 से अवैध शराब लेकर बरगवां की ओर जा रही है।
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोह. समीर के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा डगा तिराहा के पास स्कूटी वाहन को रोककर जांच की गई। जांच के दौरान वाहन से 49 पाव देशी प्लेन शराब, 43 पाव अंग्रेजी गोवा व्हिस्की, 48 पाव मैकडेवल व्हिस्की तथा 66 नग पावर केन वियर बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 58.2 लीटर एवं अनुमानित कीमत ₹26,699/- बताई गई।
वाहन एवं शराब जप्त
बरामद शराब के साथ स्कूटी वाहन क्रमांक MP66ZA8303 जिसकी अनुमानित कीमत ₹50,000/- है, को पुलिस ने मौके से जप्त कर लिया।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी रामकली पनिका द्वारा स्कूटी में अवैध शराब का परिवहन किए जाने पर उसके खिलाफ अपराध क्र. 590/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाही में निरीक्षक मोह. समीर, सउनि विनोद मिश्रा, प्रआर. फूल सिंह, आर. संजय यादव, आर. औरीश गुर्जर