
By लाले विश्वकर्मा
सिंगरौली / जिला के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खनुआ नवा टोला में एक दिल दहला देने वाले घटना देखने को मिली है जहा शादी के कुछ ही महीने बाद ही बेटी का शरीर फांसी के फंदे से लटकता मिला जहा पिता ने ससुराल वालो पर आरोप लगाते हुए कहा की यह खुद खुशी नही है
बल्कि हमारी बेटी की हत्या की गई है-
जिसमे पिता ने बताया की बेटी के शरीर कई जख्मों के निशान है और बेटी ने फोन के माध्यम से पूरी आप बीती घटना को पिता को बताया जिसके आधे घंटे बाद ही बेटी की मौत की खबर आ गई .
इतना ही नहीं पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए कहा की-
जब इस सभी बातों की रिपोर्ट लिखने सरई थाने में गया तो रिपोर्ट भी नही लिखी गई जिसके बाद हैं एसपी ऑफिस आए हुए है