देश-विदेशसिंगरौली

Singrauli News – रामनवमी पर सिंगरौली में भव्य जवारी विसर्जन, भक्तों का उमड़ा सैलाब…

By राज कुमार कुशवाहा 

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। रामनवमी के पावन अवसर पर सिंगरौली जिले में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। पूरे जिले में नवरात्रि के नौ दिनों तक चली पूजा-अर्चना और देवी आराधना का समापन रामनवमी के दिन पारंपरिक जवारी विसर्जन के साथ हुआ।

विशेष रूप से स्थानीय ग्रामों में पांडा गोपाल दास के नेतृत्व में –

जवारी कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। यह यात्रा डीह ठाकुर मलिक से प्रारंभ होकर जोगिया वीर बाबा मंदिर, माता आदि शक्ति जगदंबा दुर्गा मंदिर समेत अनेक देवी-देवताओं के पवित्र स्थलों से होती हुई निकली। कलश यात्रा के दौरान पांडा गोपाल दास और भक्तगण ने विभिन्न मंदिरों में माथा टेककर मां जगदंबा का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा भक्तिभाव से भिक्षा ग्रहण की।

पूरी यात्रा के दौरान भक्ति संगीत, ढोल-नगाड़े और जयकारों की गूंज से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक परिधान धारण किए हुए थे और महिलाओं ने कलश सिर पर रखकर यात्रा की शोभा को और अधिक भक्तिमय बना दिया। इसके बाद स्थानीय तालाब में विधिपूर्वक जवारी कलश का विसर्जन किया गया। विसर्जन के समय भक्तों ने मां दुर्गा से अपने जीवन की समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की।

विसर्जन स्थल पर भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया-

पांडा गोपाल दास शाह ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और हर साल नवरात्रि के नौ दिनों तक माता रानी की सेवा कर, रामनवमी के दिन जवारी का विसर्जन कर पुण्य प्राप्त किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की सहभागिता और आस्था इस धार्मिक अनुष्ठान को और भी दिव्यता प्रदान करती है। रामनवमी का यह आयोजन केवल एक धार्मिक क्रिया नहीं बल्कि समाज को एकजुट करने का माध्यम भी बना। सोनेलाल शाह ,राम सजीवन शाह,देवी दयाल शाह , नरेंद्र शाह, अम्बे, जितेन्द्र,मनु, सभी समुदाय के लोग एक साथ मिलकर भक्ति में लीन दिखे और पूरे जिले में आस्था और आनंद का माहौल बना रहा।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *