देश-विदेशसिंगरौली

Singrauli News – 50 लाख की लागत से होगी डामरीकरण सड़क का कार्य‘-अनिल

By लाले विश्वकर्मा 

सिंगरौली 7 अप्रैल 2025 नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड 38 तुलसी के ढोटी जमुआ में 50 लाख 3 हजार रूपये की लागत से डामरीकरण सड़क का कार्य कराया जायेगा। जहा पार्षद अनिल कुमार बैस अपीलीय समिति सदस्य ने पूजा पाठ के साथ भूमि पूजन किया।

वार्ड क्रमांक 38- 

ढोटी के जमुआ में आज पार्षद एवं नपानि अपीलीय समिति सदस्य अनिल कुमार बैस ने विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ एवं नारियल तोड़ककर डामरीकरण सड़क कार्य के लिए आधारशिला रखा। इस अवसर पर नपानि पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, अधिवक्ता अवनीश दुबे पार्षद राम गोपाल पाल के अलावा गंगा शाह, बलिराम शाह, रमेश शाह, शिवलाल शाह, रामलल्लू रजक शंकर रजक, राम सागर बर्मा, इन्द्रलाल साकेत समेत वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *