देश-विदेशसिंगरौली

Singrauli News – तीन दिवसीय पुस्तक एवं गणवेश मेले का उठाएं लाभ – कलेक्टर श्री शुक्ला

By लाले विश्वकर्मा 

सिंगरौली 07 अप्रैल 2025 / कलेक्टर श्री चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशन में एक ही छत के नीचे छात्रों को पुस्तक एवं गणवेश सुगमता एवं छूट के साथ मिल सके जिसके लिए तीन दिवसीय मिले का आयोजन कराए जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में शिक्षा विभाग के द्वारा अटल बिहारी सामुदायिक भवन बिलौंजी में पुस्तक मेले का आयोजन करते हुए पुस्तक विक्रेताओं का स्टाल लगवाया गया ।

लगाए गए स्टाल में विद्यालयों की सभी पुस्तकें, कॉपी , पेन, पेंसिल, टिफिन बॉक्स, पानी बॉटल , गणवेश के साथ साथ छोटे बच्चों के अध्ययन को रोचक बनाने वाली विभिन्न सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही है। यह मेले दिनांक 07 अप्रैल 2025 से 09 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

कलेक्टर ने जिल शिक्षा अधिकारी को इस आशय के निर्देश भी दिए हैं-

कि मेले में विभागीय कर्मचारी अपने कोड ड्रेस के साथ उपस्थित रहें। साथ ही इस बात को सुनिश्चित करें कि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को वांछित पुस्तकें मिलें उन्हें भटकना न पड़े। मेले में भीड़ को नियंत्रित कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही साथ पेयजल की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री शुक्ला के इस पहल के लिए विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मेले में छूट के साथ छात्रों को मिल रही है पुस्तकें कलेक्टर के इस पहल के लिए विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों ने दिया धन्यवाद

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *