ऑटोमोबाइल्स

कम बजट में प्रीमियम ईवी का धमाका: टाटा की नई कार 421KM ड्राइविंग रेंज के साथ हुई लॉन्च!

By लाले विश्वकर्मा 

इसमें आपको 16 इंच के रियर और फ्रंट एलॉय व्हील्स, 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग, 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि फीचर्स मिलता है।इस लेख में आपको इस गाड़ी के सभी गजब के फीचर्स जैसे गाड़ी की पॉवर, कीमत आदि के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

Tata Punch EV Features And Specifications

इस कार का इंजन 121 bhp की मैक्सिमम पॉवर तथा 190 Nm का टॉर्क बना सकता है, जो ev के मामले में काफी अच्छी है। इसमे आपको 315KM से 421KM का शानदार ड्राइविंग रेंज मिल जाएगा। इस टाटा की कार में आपको पीछे डिस्क ब्रेक और फ्रंट में भी डिस्क ब्रेक मिल जाता है। यह कार 16 इंच के ट्यूबलेस टायर के साथ आती है।

इसमें Power Assisted स्टीयरिंग प्रदान की गई है-

Suspension Information – इस कार के फ्रंट में आपको Independent McPherson Strut with Coil Spring का सस्पेंशन मिलता है और रियर में Twist Beam with Dual Path Strut का सस्पेंशन मिलता है।
इसमें आपको 2445mm का व्हीलबेस, 3857mm की लंबाई, 1742mm की चौड़ाई, 1633mm की हाइट, 190mm की ग्राउंड क्लीयरेंस, 366 लीटर बूट स्पेस आदि प्रदान किए जाते हैं

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *