देश-विदेशमध्य प्रदेश

एमपी में फोरलेन का टेंडर खुला 55 छोटी पुलिया और 9 पुल के साथ 1 रेलवे ब्रिज का निर्माण

उज्जैन शहर में सिंहस्थ महापर्व के लिए उज्जैन-मक्सी मार्ग को फोरलेन करने का काम अब जल्द ही शुरू होगा।

By लाले विश्वकर्मा 

उज्जैन शहर में सिंहस्थ महापर्व के लिए उज्जैन-मक्सी मार्ग को फोरलेन करने का काम अब जल्द ही शुरू होगा। 704 करोड़ से बनने वाले फोरलेन के लिए फाइनेंशियल बीड खोल दी गई है। इसमें सबसे कम दर भरने वाली एजेंसी को फाइनल भी कर दिया गया है।

अगले दिनों में एजेंसी से अनुबंध होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा- 

मप्र सड़क विकास प्राधिकरण ने 36.50 किमी लंबे उज्जैन-मक्सी मार्ग को फोरलेन करने के टेंडर जारी किए थे। पिछलेदिनों टेंडर की तकनीकी बीड खोलने के बाद अब फाइनेंशियल बीड भी खोल दी गई है। इसमें एपेक्स कंस्ट्रक्शन कंपनी का टेंडर सबसे कम दरों पर खुला है।  एमपीआरडीसी की ओर से अब कंपनी को अनुबंध करने के लिए एलओए जारी किया है। कंपनी के द्वारा एमपीआरडीसी से अनुबंध किया जाता है तो उज्जैन-मक्सी फोरलेन का निर्माण शुरू होगा।

इस पूरी प्रक्रिया में डेढ़ से दो महीने का समय लग सकता है-

ऐसे में फोरलेन का काम बारिश के बाद ही शुरू होगा। उज्जैन-मक्सी मार्ग के फोरलेन होने में 55 छोटी पुलिया, 9 पुल तथा मक्सी रोड रेलवे ओवर ब्रिज के पैरेलल एक नया ब्रिज बनेगा। एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक एसके मनवानी का कहना है कि एपेक्स कंस्ट्रक्शन कंपनी का सबसे कम दरों का टेंडर खुला है। कंपनी को एलओए देकर अनुबंध की प्रक्रिया की जाएगी। अनुबंध होने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *